सुधा मूर्ति ने कहा दिलीप कुमार की जगह सिर्फ शाहरुख ले  सकते है 

इंफोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति 'द कपिल शर्मा शो' में आईं और दिलीप कुमार के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।

उन्होंने बताया की जब वह छोटी थी उस समय उनके फेवरेट  एक्टर दिलीप कुमार थे

उन्होंने शाहरूख की भी तारीफ करि और कहा अगर दिलीप कुमार की कोई सही में जगह ले सकते है वह शाहरुख़ खान है

सुधा मूर्ति के कमैंट्स पर  दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया.

दिलीप कुमार और सायरा बानो शाहरुख खान को अपने बेटे के तरह मानते थे

सायरा बानो ने ये तक कहा था कि अगर उनका और दिलीप कुमार का बेटा होता तो वह शाहरुख खान जैसा दिखता।

दिलीप कुमार की बीमारी के दौरान शाहरुख खान उनसे मिलने गए और उनके निधन के बाद सबसे पहले शोक व्यक्त करने वालों में से एक थे, जिन्होंने सायरा बानो को सहायता प्रदान की।

शैनन कुमार सानू इस साल Cannes में अपना डेब्यू करेंगी