संदीप शर्मा की वाइफ का नाम ताशा सात्विक है, जो की एक वर्किंग ओमन है. और दिखने के बात करे तो वह किसी मॉडल से काम नहीं है.
संदीप और ताशा की लव मैरिज है. ताशा बैंगलोर की रहने वाली है और संदीप पंजाब के है.
ताशा ज्वेलरी डिज़ाइनर, ब्लॉगर और उद्यमी है. ताशा ने अपनी पढाई 'बिशप कॉटन्स स्कूल' से की है.ज्वेलरी डिजाइनिंग की पड़े उन्होंने 'नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी' से की है.
संदीप और ताशा बहुत ही लम्बे समय से डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने शादी करने की सोची.
दोनों अपनी फोटोज सोशल मीडिया में अक्सर शेयर करते है, जिससे पता चलता है की वे काफी रोमांटिक कपल है.
ताशा सात्विक ने अगस्त 2021 को संदीप शर्मा से शादी की और दोनों की एक बेटी है।
दोनों घूमने के शौक़ीन है और ताशा फिटनेस फ्रिक है.