मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
अब सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन से जुड़ी एक खास तस्वीर शेयर की है.
शेयर की गई फोटो में सचिन मिट्टी का चूल्हा फूंक रहे हैं. इस दौरान उनकी बेटी सारा और वाइफ अंजलि भी दिख रही हैं.
सचिन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ऐसा नहीं है कि हर दिन आप फिफ्टी लगाते हैं. लेकिन जब आप ऐसा करते हैं, तो यह उन लोगों के साथ जश्न मनाने के लायक होता है जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.'
सचिन ने आगे लिखा, 'हाल ही में अपने परिवार के साथ मैंने एक शांत गांव में अपना 50वां जन्मदिन मनाया. अर्जुन के काफी मिस कर रहा हूं क्योंकि वह आईपीएल में व्यस्त है.'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
अर्जुन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया था.