'पापा जिंदा हैं, पर बात नहीं करते हैं'

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अब इंट्रोड्यूस कराने की जरूरत नहीं है। आज इंडिया में हर कोई उनके बारे में जानता है।

इंडिया में फेमस हानिया

हानिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इनमें इंडियन सिलेब्स भी शामिल हैं।

तगड़ी फैन फॉलोइंग

हानिया इन दिनों सीरियल 'मुझे प्यार हुआ था' में नजर आ रही हैं। वहाज अली संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जा रहा है।

'मुझे प्यार हुआ था'

प्रोफेशनल से ज्यादा लोग हानिया की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। उनकी फैमिली, बॉयफ्रेंड, रिलेशनशिप के बारे में खूब सर्च किया जाता है।

पर्सनल लाइफ

एक बार हानिया ने सोशल मीडिया पर बताया था कि पापा संग उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं।

पापा संग बिगड़े रिश्ते

हानिया ने लिखा था, 'मेरे पिता जिंदा हैं। लेकिन पर्सनल रीजन की वजह से हम कनेक्टेड नहीं हैं।'

पर्सनल है वजह

हानिया ने ये भी बताया था कि वो फादर्स डे पर बेस्ट जैसा कुछ फील नहीं करती हैं, क्योंकि वो पापा से बात ही नहीं करती हैं।

नहीं करती हैं बात

बताया जाता है कि हानिया फिल्मों में आने से पहले मामा के घर रहती थीं। लेकिन बाद में उन्होंने वो घर भी छोड़ दिया था।

मामा के घर रहती थीं

Jaw-Dropping Western Looks of Sara Tendulkar