Samantha’s Sensational Journey to Rule India, while Priyanka Chopra Takes Over the World:‘Citadel’ नयी webseries है. वेब सीरीज हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं रूसो ब्रदर्स द्वारा मुख्य तौर पर hollywood टीवी ऑडियंस के लिए बनाई गयी थी. अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज में Priyanka Chopra ने मुख्य भूमिका निभाई है.
हाल ही में उन्होंने spy सीरीज का पहला लुक रिलीज़ किया था. सीरीज में प्रियंका में एक एजेंट का रोल निभाया है सीरीज में उनका नाम Nadia Sinh है.
इसी सीरीज का रीमेक अब हिंदी में भी बनाया जा रहा है. Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे है.

Raj Nidimoru और Krishna DK इस सीरीज को फिल्मा रहे है.
Samantha इस सीरीज में Priyanka द्वारा किया रोल निभा रही है. यह सीरीज जल्द ही Amazon प्राइम में आ जाएगी.
इसी तरह Priyanka पुरे विश्व में छा रही है और वही दूसरी तरफ Samantha भारत में छा रही है.
1 thought on “भारत पर राज करने के लिए Samantha की सनसनीखेज यात्रा, जबकि Priyanka Chopra दुनिया भर में छा चुकी है”