आखिर किस वजह से नहीं बन सकते आर्यन खान एक्टर, शाहरुख खान ने बताई वजह

What reason Aryan Khan cannot become an actor, Shahrukh Khan told the reason: इंटरनेट पर यह न्यूज़ काफी वायरल हो रही है की आर्यन खान एक्टर नहीं बन सकते है इसके पीछे की वजह शाहरुख  ने बताई है, यह सवाल शाहरुख खान से कई बार पूछा गया है की आर्यन कब बॉलीवुड में एक्टर के रूप में कदम रखेंगे, और हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड में काफी हिट फिल्मे दे चुके है. अब जल्द ही उनके बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी होंगे. अब इसके बीच लोग यह चीज का इंतज़ार कर रहे है की आर्यन खान कब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. पर शाहरुख खान यह कहना है की आर्यन बॉलीवुड में एक्टर के रूप में नहीं दिखेंगे यह बात खुद शाहरुख खान ने खुद कहा है. 

यह भी जरुरी नहीं है कि  एक्टर का बेटा एक्टर ही हो, शाहरुख खान यह कहना है कि आर्यन को एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं है. हालांकि इस बात के चलते शाहरुख के काफी फैंस को चोट लगी है की आर्यन एक्टिंग फील्ड में नहीं दिखेंगे।

शाहरुख ने यह बताया की आर्यन को स्क्रिप्ट लिखना पसंद है,तो वह राइटर बन सकते है. और यह जरुरी भी नहीं है हर एक्टर का बेटा एक्टिंग फील्ड में आए. शाहरूख के बच्चे अक्सर काफी न्यूज़ में रहते है. सुहाना और आर्यन अक्सर अपने लुक्स और चार्म की वजह से हमेशा वायरल रहते है. आईपीएल के दौरान भी अक्सर वह मैच एन्जॉय करते हुए दीखते है.

इसे भी पढ़े- ऐसा क्या कर दिया सुहाना खान ने आईपीएल के मैच में जिससे वह खूब खबरों में हैं

 

1 thought on “आखिर किस वजह से नहीं बन सकते आर्यन खान एक्टर, शाहरुख खान ने बताई वजह”

Leave a Comment