विवदों में घिरी बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी,डिज़ाइनर ने लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 16 की प्रसिद्ध कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी पर गंभीर आरोप लगे है. डिज़ाइनर ने उन पर काफी बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है प्रियंका सिर्फ दिखावे के लिए अच्छी बनती है, वास्तव में वह ऐसी बिलकुल भी नही है. डिज़ाइनर  का कहना है कि उनके 31 लाख के कपडे चोरी हुए है. 

डिज़ाइनर ने प्रियंका पर 31 लाख के कपडे चुराने का आरोप लगाया है साथ की उनका स्टाइल भी कॉपी किया है. इन आरोप के चलते प्रियंका काफी बड़ी मुसीबत में फस गयी है. 

किसने उठाया है प्रियंका चौधरी पर सवाल ?

बिग बॉस 16 से लोगो के बिच प्रसिद्ध होने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी बड़ी मुसीबत में फास चुकी है. इशिता ने उनके ऑब्सेस्ड लेडी बताया है. उन्होंने यह भी बात साझा की उन्हें हैरेस किया जाता है. प्रियंका पर गंभीर आरोप लगते हुए उन्होंने बताया  की उनकी 31 लाख की ड्रेस चोरी हुई है.अब इंटरनेट में उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

प्रियंका का इस पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है 

इशिता ने अपने एक ट्वीट में यह बात कही है की अगर उन्हें ड्रेस चाहिए थी तो वह उनसे मांग सकती थी, लेकिन बिना पूछे ड्रेस ले जाना चोरी ही होती है. इशिता का मानना है की प्रियंका सिर्फ सोशल मीडिया में अच्छे होने का ढोंग करती है. असल जिंदगी में वह लोगों को परेशान करती है. इशिता ने यह बात भी बताई की प्रियंका उनकी एक्स फ्लॅटमॅटे थी. प्रियंका की टीम ने इस मामले में अभी कुछ रिएक्शन नहीं दिया है

इसे भी पढ़े- परिणीति चोपड़ा का राघव चड्ढा से हो गया है रोका, अक्टूबर के इस दिन रचाएंगे शादी

 

2 thoughts on “विवदों में घिरी बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी,डिज़ाइनर ने लगाए गंभीर आरोप”

Leave a Comment