पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस निहारिका अपने अगले प्रोजेक्ट ‘डेड पिक्सेल्स’ के प्रमोशन में व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में फन करना शुरू किया है. इसके चलते उन्होंने अपने भाई वरुण तेज की शादी के के विषय में जवाब दिया.
खबर यह सुनने में आ रही है कि लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज शादी करने जा रहे है,अगले महीने उनकी सगाई
होने जा रही है. रिपोर्टर ने निहारिका से इस बारे में पूछा लेकिन उन्होंने यह जवाब दिया की में इसके बारे में अभी बात नहीं करना चाहती हु, अभी में सिर्फ ‘डेड पिक्सेल्स’ के बारे में बात करना चाहती हु. नेटिज़ेंस यह सोच रहे है की यह बात सही है या नहीं।
एक दूसरे इंटरव्यू के दौरान निहारिका ने ऑनलाइन नेगेटिविटी के बारे में बात करि. हमारे चारो और अलग अलग तरह के लोग होते है. अटेंशन पाने के लिए बेखुबी करते है. हमे ऐसे लोगो के नजर अंदाज़ करना सही होगा. एक फंक्शन के दौरान में पालती मारके बैठी थी, मुझे ऐसे बैठना पड़ा क्यूंकि मेरी ड्रेस अनकम्फर्टेबल थी. मेरे बगल में एक बुजुर्ग आदमी बैठे थे. यह देख कर कुछ नेटिज़ेंस ने मेरी आलोचना की, में उनकी बातो से हर्ट हो गयी थी. इसी वजह से मैंने अब उनकी बातों में ध्यान देना बंद कर दिया है.
लावण्या और वरुण ने एक साथ फिल्म ‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्षम’ में किया है. काफी खबर सामने आ रही है की दोनों रिलेशनशिप में है. खबर तो यह भी सुनने में आ रही है कि जून में उनकी सगाई होगी.
यह भी पढ़े- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अभिषेक बच्चन ने विक्की कौशल को दी ये सलाह