अनुष्का शर्मा का 35वां जन्मदिन आज, नहीं करना चाहती थी एक्टिंग पर फिर कुछ ऐसा हुवा की एक्टिंग करनी पड़ी

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस है उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है, अनुष्का की पहली फिल्म Rab Ne Bana Di Jodi थी जो 2008 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में अनुष्का शाहरुख़ खान के अपोजिट कास्ट हुई थी एंड इनकी पहली फिल्म ही काफी सुपरहिट साबित हुई

Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा का आज 35वां जन्मदिन है, उनका जन्म 1 मई 1988 को अयोध्या उत्तर प्रदेश में हुवा था. अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी में कर्नल थे, उनका पैतृक घर देहरादून उत्तराखंड है.

अनुष्का शर्मा अपने शुरुआती दिनों में एक पत्रकार बनना चाहती थी और पत्रकार बनने के लिए वो दिल्ली शिफ्ट हो गयी थी  पर इसी दौरान उनका ध्यान मॉडलिंग की और झुक गया और इसी मॉडलिंग के लिए उन्होंने 1 साल देने का सोचा और वो यश राज फिल्म्स के लिए ऑडिशन देना सुरु कर दिया और उन्हें Rab Ne Bana Di Jodi में शाहरुख़ खान के साथ अपनी पहली मूवी में काम करने को मिला.

इसके बाद उन्हें साल 2014 में बॉलीवुड के Mr Perfectionist आमिर खान के साथ काम करने को मिला और वो मूवी थी PK थी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 769 करोड़ कमाए.

साल 2016 में फिर से यश राज फिल्म्स के साथ एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म Sultan में सलमान खान के साथ काम किया ये फिल्म एक स्पोर्ट्स सेण्टरेड फिल्म थी इस फिल्म ने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़े और इस मूवी ने दुनिया भर में 623 करोड़ रूपए कमाए.

Anushka Sharma Personal Life: पर्सनल लाइफ की बात करे तो अनुष्का शर्मा  और विराट कोहली की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी, और 11 दिसंबर, 2017 में अनुष्का और विराट ने फाइनली शादी कर ली दोनों ने इटली के लेक कोमो में गुपचुप तरीके से शादी की थी.

और ये भी पढ़े: विवदों में घिरी बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी,डिज़ाइनर ने लगाए गंभीर आरोप

परिणीति चोपड़ा का राघव चड्ढा से हो गया है रोका, अक्टूबर के इस दिन रचाएंगे शादी

Leave a Comment