सुष्मिता सेन को जयपुर में दिल का दौरा पड़ने से आर्या 3 की शूटिंग रुकी, सह-कलाकार विकास कुमार ने किया खुलासा

Aarya 3 shoot halted as Sushmita Sen suffers heart attack in Jaipur, co-star Vikas Kumar reveals details: पिछले महीने सुष्मिता सेन ने अपने दिल के दौरे के बाद एंजियोप्लास्टी कराने की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया था. उनके आर्या 3 के सह कलाकार विकास कुमार ने हाल ही में उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया. 

सीरीज में एसीपी खान की भूमिका निभाने वाले विकास कुमार ने टीम को आर्या 3 की शूटिंग जयपुर में फिर से करनी थी लेकिन सुष्मिता के दिल के दौरा पड़ने की वजह से इसे रोक दिया था. 

विकास ने यह भी बताया कि टेस्ट के बाद उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में  पता चला. सुष्मिता के हेल्थ की वजह से शूटिंग शुरू नहीं होने के कारण उसे रोकना पड़ा. .

 इसे भी पढ़े- आखिर ऐसी क्या वजह थी जिससे Suchitra Sen ने राज कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया था

1 thought on “सुष्मिता सेन को जयपुर में दिल का दौरा पड़ने से आर्या 3 की शूटिंग रुकी, सह-कलाकार विकास कुमार ने किया खुलासा”

Leave a Comment