100k meaning in hindi: अगर आप सोशल मीडिया चलाते है और उसमे अक्सर एक्टिव रहे है , तो आपने जरूर ही 100K का प्रयोग होते हुए वहा पर देखा होगा. जैसे की यूट्यूब में किसी चैनल में 100K सब्सक्राइबर्स या फिर 100K व्यूज, या तो फिर इंस्टाग्राम में 100K फॉलोवर्स . अगर आप को यह पता नहीं है कि 100K meaning in hindi क्या है तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे और आपका सारा डाउट क्लियर हो जायेगा.
K का क्या मतलब है (K शब्द कहा से आया )
आपने अक्सर गणित में K का प्रयोग होते हुए देखा होगा। जहा पर K का मतलब kilogram होता है. 1 kilogram 1000 gram होता है.गणित में अक्सर सवाल हल करते हुए किलोग्राम का प्रयोग किया है. बचपन में तो अक्सर इसका प्रयोग हर एक बच्चे ने किया ही होगा.
100k का मतलब कितना होता है ?
100K का मतलब 100000 होता है (1 लाख ). तो आपको इस पर ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है, जहा पर भी आपको किसी नंबर के आगे K दिखता है तो आपको उसके आगे तीन जीरो लगा देना है.
जैसे के अगर 1K = 1000
2K= 2000
3K =3000
100k Meaning in Hindi
100K का मतलब 100000 होता यानी की 1 लाख. तो अगर आपको किसी भी सोशल मीडिया जैसे की youtube, instagram , twitter आदि पर 100K दिखता है तो आप समझ जाये की इसका मतब 1 लाख है.
आगे से जब भी आप सोशल मीडिया पर K का इस्तेमाल होते हुए देखे तो आप इस फार्मूला का प्रयोग कर आसानी से कन्वर्ट कर सकते है.
यह भी पढ़े: ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं |Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
FAQs
100K का मतलब 1 लाख होता है.
200K का मतलब 2 लाख होता है.
1 million का मतलब 10 लाख होता है.
10 मिलियन का मतलब 1 करोड़ होता है
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना की 100K meaning in hindi क्या होता है. और हमने पूरा विश्वास है की अब आपको पता चल गया होगा कि 100K का मतलब क्या होता है. अब सोशल मीडिया चलते वक़्त आपको थोड़ा सा भी डाउट नहीं होगा अगर कही पर आप K का इस्तेमाल होते हुए देखे तो.